यह very heart touching sad quotes and STORY in hindi बहुत ही पसंद आएगी , इसमें हमने बहुत ही इंट्रेस्टिंग एंड very heart touching फैक्ट बताये है। यह लव स्टोरी इन हिंदी आपकी आँखें नम कर देगी।
याद है न वो पल जब
तू भी मेरी थी खुदा भी था
आज न तो तू न तो खुदा मेरा है

हम आपको very heart touching sad quotes in hindi बताने जा रहे हैं ! दोस्तों आप भी इस लव स्टोरी को पढ़ेंगे तो आप भी सोचेंगे कि क्या प्यार किया है ! एक मेरे दोस्त का दोस्त था उसका नाम विकी था और वह बहुत ही गरीब था और दोस्तों वह लावारिस था!
प्यार है जनाब
इसमें mind नहीं दिल चलता है सिर्फ दिल
उसका इस दुनिया में कोई नहीं था सिर्फ हम दोस्तों के सहारे रहता था! हम सब मिलकर उसकी काफी हेल्प किया करते थे! और साथ में ही काफी टाइम बिताया करते थे!
वक्त के साथ अब हमभी समझौता कर लेंगे
क्योकि प्यार समझौता से नहीं चलता
जिसमें हंसी-मजाक दोस्ती यारी होती थी दोस्तों एक बार वह कहीं जा रहा था! उसने एक लड़की देखी जो कि नकाब पोस मे थी और उसे देखता ही वह ठहर सा गया
याद है न वो पल
जब आप मेरी बाहों में लिपट कर कहती थी यही तो जन्नत है
और उसे ऐसा लगा जैसे उसकी दुनिया ही रुक गई हो और उस लड़की को देखता ही रह गया और vo लड़की अपने कॉलेज जा रही थी! और vo भी उसके पीछे पीछे चल दिया
सुख गया अब तो प्यार का पत्ता
न जाने खा से ये मौसम आया
और उसको ना जाने कौन सी दीवानगी छा गई कि उसे देखने के लिए मिलो पैदल उसके कॉलेज तक जाता था! सिर्फ उसे एक बार देखने के लिए दोस्तों पर डे उसका यही काम रहता था!
लोग कहते थे प्यार दुनिया का सबसे हसीं पल है
मैं कहता यही तो जन्नत है
देखते देखते ही उसे वह बेइंतहा मोहब्बत करने लगा और उसने उसे कभी कुछ नहीं कहा और ना ही उसे प्रपोज किया तो हम दोस्तों ने उसे काफी साहस और हिम्मत दी
very heart touching sad quotes with love story in hindi-
तब जाकर उसने अपने प्यार का इजहार किया और बोला उस लड़की से कि मैं तुमसे प्यार करता हूं ! लेकिन उस लड़की ने उसका लब प्रपोजल रिजेक्ट कर दिया और बोली कि बिना देखें ही तुम मुझसे प्यार करने लगे
तो उस लड़के ने कहा कि मेरा प्यार तुम्हारी आंखों से शुरु होकर मेरे दिल तक पहुंचा है! और मैं तुम्हें अपनी जान से ज्यादा प्यार करता हूं! तो लड़की ने कहा कि मेरी सच्चाई जान जाओगे तो तुम मुझसे प्यार नहीं करोगे
LOVESOV IN QUITES LOVE STORY-
सिर्फ नफरत करोगे तुमने कभी ae जानने की कोशिश की मैं चेहरे पर नकाब kyu लगाती हूं तो लड़के ने कहा कि मैंने तुम्हारे दिल से प्यार किया हूं तुम्हारे नकाब से नहीं
तो लड़की इस बात से बहुत खुश हुई तो उस लड़की ने अपना नकाब हटा कर उस लड़के को अपना चेहरा दिखाया उसका चेहरा जला हुआ था! लड़का उसे देखते ही है ! हैरान सा हो गया
love story for lovers in hindi-
तो लड़की ने कहा यही कारण था! जो कि मैं तुम्हारा लव प्रपोजल को रिजेक्ट कर दिया तो लड़का कुछ देर चुप था! उसके बाद लड़का बोला कि मैं तुम्हारे चेहरे से नहीं प्यार किया है !
मैं तो सिर्फ तुम्हारे दिल से प्यार किया और हमेशा करता रहूंगा क्या तुम मुझसे प्यार करती हो तो लड़की ने कहा कि मैं भी तुमसे प्यार करती हूं ! उसके बाद लड़के ने काफी मेहनत की एक-एक पैसा बचाया उसके चेहरे की सर्जरी के लिए
लेकिन उतना पैसा हो नहीं पाया उसके बाद ही लड़के ने अपनी एक किडनी बेचकर उस लड़की की चेहरे की सर्जरी करवाई इतना दुख दर्द साह कर उस लड़के ने उसके लिए इतना सब कुछ किया आज vo दोनों अपने प्यार की लाइफ में बहुत खुश है ! दोस्तों अगर आपको हमारी स्टोरी के बारे में कुछ कहना है तो आप हमारे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं!!!
very heart touching sad quotes in hindi LOVESOV IN QUITES LOVE STORY
Reviewed by Electric, technical
on
1/12/2018
Rating:

Heart Touching Sad Lines In Hindi Status
जवाब देंहटाएंHeart Broken Status In Hindi
what is this dear sir
जवाब देंहटाएं